जयपुर। राजस्थान की 49 पंचायत समितियों में ग्राम पंचायतों के वार्डो में हुए तीसरे चरण के चुनाव में रिकॉर्ड 81.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निवार्चन विभाग के अनुसार सर्वाधिक मतदान हनुमानगढ़ जिले में हुआ, जहां 91.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। तीसरे चरण में 24 जिलो में 16 सरपंच और 6 हजार 953 पंच निर्विरोध चुन लिए गए थे। इसके अलावा अजमेर जिले में 85.07 प्रतिशत, अलवर में 87.39, बारां में 86.87, बाड़मेर में 88.25, भरतपुर में 86.10, बूंदी में 85.79, चित्तौडग़ढ़ में 89.08 और चूरू में 88.79, 39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इसी तरह हनुमानगढ़ में 91.31, जयपुर में 82.25, जालौर में 63.94, झालावाड़ में 86.95, झुंझनू में 77.85, जोधपुर में 80.53 में, कोटा में 83.90, पाली में 68.50, प्रतापगढ़ में 90.83, राजसमंद में 78.18, सवाई माधोपुर में 81.29, सिरोही में 71.98 और टोंक में 84.82 .46 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना विश्वास जताया। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने रिकॉर्ड वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है।